Saturday, May 27, 2023

Cyber scam ya thagi se bache// कार लोन या पॉलिसी के लिए आ रहे ठगों के कॉलों से कैसे बचें?

May 27, 2023 0

कार लोन या पॉलिसी के लिए आ रहे ठगों के कॉलों से कैसे बचें?



 Cyber scam ya thagi se bache..


दोस्तों आज के जमाने में हम टेक्नालॉजिस के इतने करीब आ गए हैं कि साइबरक्राइम उतना ही बढ़ता जा रहा है!



साइबर ठग या साइबर चोर आजकल के दिनों में कुछ इस प्रकार से एडिटिंग के जरिए से और



 अपने खुफिया वायरस के जरिए से लोगों के खातों को कुछ ऐसे साफ कर रहे हैं कि लोग कुछ समझ भी नहीं पा रहे हैं!


यह साइबर ठग लोगों को अलग-अलग तरीकों से अपना शिकार बनाते हैं!जैसे किसी को व्हाट्सएप के जरिए या किसी को कॉल के जरिए अपना शिकार बनाते हैं!


साइबर ठग सबसे पहले तो आपको व्हाट्सएप के जरिए एक मैसेज भेजते हैं!


जिस पर किसी जानी-मानी बड़ी कंपनी का लोगो और उसके स्टीकर लगाकर ऐसा बताते हैं


 कि उस कंपनी में कोई ऑफर चल रहा है और आपको लोन लेने या अन्य जैसे ऑफर्स के लिए लुभाते हैं!!


केबीसी (KBC) की लॉटरी जीतने का ऑफर.....










दोस्तो टीवी पर आजकल अमिताभ बच्चन का एक पसंदीदा शो केबीसी आ रहा है जो कि लोगों के बीच बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है 


और इस बीच कई सारे लोग यह सोचते हैं कि काश उन्हें भी कोई एक ऐसा कौन बनेगा करोड़पति जैसा लॉटरी ऑफर जीतने का मौका मिल जाए


,और फिर अगर यह साइबर ठग इन लोगों के पास कोई केबीसी से जुड़ा अगर कोई लॉटरी फर्जी लॉटरी भेज देते हैं



 और उस पर उन्हें व्हाट्सएप मैसेज कर देते हैं कि 


आप कौन बनेगा करोड़पति की तरफ से 2500000 रुपए या ₹25000 का ऑफर जीते हैं 


तो लोग इस पर बहुत ही आसानी से यकीन भी कर लेते हैं!!



फिर इन साइबर ठगों का उन्हें कॉल आता है,


और फिर यह साइबर ठग आपको अपनी बातों में उलझा कर आपसे आपका अकाउंट नंबर और 


आपके बैंक खाते की सारी जानकारी ले लेते हैं,


फिर आपको उस ऑफर को जीतने के लिए 10000 या कुछ उससे अधिक रकम अदा करने के लिए शर्त रखते हैं


 ताकि आपको ₹2500000 का ऑफर जीतने का मौका मिल सके कुछ लोग जल्दी बाजी में आकर या रकम अदा भी कर देते हैं


 जो कि बाद में शिकारी बन जाते हैं अर्थात ठगी के मामले में फंस जाते हैं!!


लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है और इनका जब खाता पूरी तरह से खाली हो चुका होता है 


तब यह पुलिस के पास या किसी आसपास के थाने में जाकर रिपोर्ट करते हैं!!


जिसके अंत में पछतावा होने के अलावा कुछ भी हासिल नहीं होता है!!

अतः आप से मेरा अनुरोध है


 कि आप किसी भी प्रकार के अनजान मैसेज या अनजान कॉल के आने पर उस पर इतनी जल्दी भरोसा ना करें 


और जितना हो सके


 आप सतर्क रहें तभी आप साइबरक्राइम या साइबर ठग से बच सकते हैं !!


आज का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं और 


अगर हमारी इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो हमें फॉलो कर ले या सब्सक्राइब कर ले



 !!धन्यवाद!












Second hand laptop le ya nahi?

May 27, 2023 0

 सेकंड हैंड लैपटॉप ले या नहीं?

  दोस्तों आज का आर्टिकल बहुत ही अमेजिंग और अच्छा होने वाला है

 दोस्तों आज मैंने खुद एक सेकंड हैंड लैपटॉप लिया जिस पर मुझे कुछ ऐसी बातें जाने में को मिली शायद जिन्हें मैं आपको इस पोस्ट पर बता सकता हूं तो इस पोस्ट पर आप बने रहिएगा जिससे आपको पता चलेगा कि आप सेकंड हैंड लैपटॉप ले या ना ले?

 किस काम के लिए लैपटॉप लेना है?



दोस्तों यह बात बहुत ही जरूरी हो जाती है कि आप किस काम के लिए आखिरकार लैपटॉप लेना चाहते हैं अगर आप मेरी तरह आर्टिकल लिखना चाहते हैं या कुछ और पोस्ट ब्लॉगर वगैरह बनाना चाहते हैं जिसके बारे में आपको शायद कुछ और भी नॉलेज की जरूरत होगी उसके लिए आप एक अच्छा सा लैपटॉप खरीद सकते हैं

 लेकिन बात या हो जाती है कि नए लैपटॉप आखिर बहुत महंगे मिलते हैं और कभी-कभी हमारे पास जब कितना पैसा नहीं होता है तो हम सोचते हैं कि क्यों ना एक नया की जगह सेकंड हैंड ही या पुराना लैपटॉप ही लेकर अपना काम शुरू कर दें

 तब यह बात बहुत ही इंपॉर्टेंट हो जाती है कि हम उस पुराने लैपटॉप पर किन-किन सी चीजों को जानना जरूरी होगा जो हमारे काम की है/

इन चीजों पर ध्यान दें?



 जो भी आप सेकंड हैंड लैपटॉप ले रहे हो उसे पर यह देखने की आखिरकार वह देखने में कैसा है यानी उस पर कोई स्क्रैच या कोई अन्य टूटा फूटा निशान ना हो

 अगर आपका लैपटॉप बाहर से देखने में अच्छा है तो फिर हम उसके अंदर के सॉफ्टवेयर की भी जांच कर लेते हैं

 जांच करते समय या ध्यान करते हैं कि उसकी बैटरी बैकअप अच्छा है या कितनी देर तक उसका बैटरी बैकअप है

 जब यह 1 सेकंड हैंड लैपटॉप ले रहे होते हैं तब आप उसी दुकान पर या भी चेक कर लें कि उसके सॉफ्टवेयर में कोई कमी या रैम रोम या हार्ड डिस्क में कोई कमी तो नहीं है

हो सके तो नजदीकी दुकान से ही लैपटॉप खरीदने का प्रयास करें/


दोस्तों नजदीकी दुकान से लैपटॉप खरीदने से या फायदा होगा कि अगर उस पर बाद में आपको कोई दिक्कत या परेशानी की शिकायत होती है तो आप तुरंत उस दुकान पर जा सकते हैं/



Facebook kya hai// iske kya fayde hain

May 27, 2023 0

Facebook kya hai// iske kya fayde hain..


आजकल तकनीकी के इस जमाने में फेसबुक जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल होने वाला एक आम बात हो गई है.

फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर हम अलग अलग तरह की खबरों को जानते हैं.




वीडियोस देखने को पाते हैं और न जाने कितने भी कुछ से कम हो पाते हैं 

आज फेसबुक हमें इतना अपनी और आकर्षित कर चुका है कि कोई भी ऐसा व्यक्ति ना होगा शायद जिसने आज तक फेसबुक ना चलाया होगा...

New generation facebook ki or jyada active hai...


अब अगर न्यू जेनरेशन की बात करें तो न्यू जनरेशन के लोग और बच्चे इस पर तो कुछ ज्यादा ही आकर्षित हो चुके हैं


 जहां भी देखो छोटे-छोटे बच्चे अपने छोटे रील्स बनाकर नए-नए हुनर दिखाते हैं तथा कई सारी खबरें भी ऐसी सामने आ जाते हैं 


जिन्हें शायद हम आसानी से नहीं पा सकते हैं 

इसलिए फेसबुक एक तरह का वरदान भी हो सकता है और एक तरह का अभिशाप भी हो सकता है।

Facebook ke feachers kya kya hain..

दोस्तों फेसबुक टाइम टाइम पर अपने ऊपर नए अपडेट लाता रहता है और इसमें कई सारे फीचर ऐड होते रहते हैं 

तो इसके फीचर के बारे में अगर हम ज्यादा बात करेंगे तो इसमें हम वीडियोस देख सकते हैं


 किसी को भी सर्च कर सकते हैं और फ्रेंडशिप भी जोड़ सकते हैं!!

Facebook ke laabh...advantage😲


1.किसी को भी अपने दोस्तों के लिस्ट में शामिल कर सकते हैं!


2.वीडियो तथा छोटे रेल से देखकर उनसे खबरें भी पा सकते हैं!


3.खुद के छोटे छोटे हो बड़े वीडियो बनाकर पैसे कमाए भी कर सकते हैं!

4.इस तरह से फेसबुक के बहुत सारे लाभ हैं परंतु बहुत सारी हानियां भी है अगर आपको इसका इस्तेमाल करना है 


तो आप प्ले स्टोर से जाकर इसे इस्तेमाल करने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं!


 आज के लिए धन्यवाद!!

Tuesday, May 23, 2023

Garmi me tej dhup se kaise bache/ गर्मियों में तेज धूप से कैसे बचें और खूब पानी पिए

May 23, 2023 0

 गर्मियों में तेज धूप से कैसे बचें और खूब पानी पिए

Garmi me tej dhup se kaise bache....

 हेलो दोस्तों आज आपका फिर से एक बार मेरे इस आर्टिकल में आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको गर्मियों में खुद को गर्मी से  बचाने के कुछ उपाय बताऊंगा?



 तेज धूप वाली गर्मी से कैसे बचें?

 दोस्तों अगर आप का भी काम बाहर का या धूप में होने का होता है फिर भी आप धूप से बचना चाहते हैं तो आप कैसे बचेंगे दोस्तों तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा बस एक अच्छी सी छतरी ले लेनी होगी |

और फिर उसे लेकर बाहर आ जा सकते हैं जिससे आप तेज की धूप से बच सकते हैं
खूब ज्यादा पानी पी / दोस्तों अगर डॉक्टरों की सलाह मानी जाए तो 1 दिन में हमेशा मान्यता 8 से 10 गिलास रोज पानी पीना चाहिए|


 लेकिन गर्मी के दिनों में प्यास बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है
और अगर आप ऐसे में पानी नहीं पिएंगे तो आपको खूब ज्यादा ही गर्मी महसूस होने लगती है
तो अगर आप को गर्मी से बचना है तो आप जितना हो सके उतना ज्यादा से ज्यादा गर्मियों के दिनों में पानी पिए और अपने छत पर भी कुछ पक्षियों के लिए पानी रख सकते हैं जिससे उनको भी प्यास लगती है और उनकी भी प्यास बुझ सकती है


 तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा बस एक अच्छी सी छतरी ले लेनी होगी और फिर उसे लेकर बाहर आ जा सकते हैं जिससे आप तेज की धूप से बच सकते हैं
खूब ज्यादा पानी पीने


दोस्तों अगर डॉक्टरों की सलाह मानी जाए तो 1 दिन में हमेशा मान्यता 8 से 10 गिलास रोज पानी पीना चाहिए
 लेकिन गर्मी के दिनों में प्यास बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है
और अगर आप ऐसे में पानी नहीं पिएंगे तो आपको खूब ज्यादा ही गर्मी महसूस होने लगती है
तो अगर आप को गर्मी से बचना है तो आप जितना हो सके उतना ज्यादा से ज्यादा गर्मियों के दिनों में पानी पिए और अपने छत पर भी कुछ पक्षियों के लिए पानी रख सकते हैं जिससे उनको भी प्यास लगती है और उनकी भी प्यास बुझ सकती है|

 छत पर भी पक्षियों के लिए पानी रखें!



 दोस्तों जैसे हम मनुष्यों के लिए पानी बहुत जरूरी है ठीक वैसे ही पशु पक्षियों के लिए भी पानी बहुत ही मायने रखता है क्योंकि जिस तरह हमें गर्मियों में बहुत ज्यादा प्यास लगती है पक्षियों का शरीर वैसे भी बहुत ही गर्म रहता है|

 और इसलिए उन्हें भी बहुत ही प्यास लगती है ऐसे में अगर आप अपनी छत पर उनके लिए पानी रख देंगे तो उन्हें भी प्यास बुझ जाएगी और आपको भी पुण्य हो जाएगा!

सुबह-सुबह पानी पिए|

दोस्तों गर्मियों के दिनों का हाल बहुत ही ज्यादा घमासान जैसा होता है  हमें गर्मियों के दिनों में सुबह 7:00 बजे से ही तड़पती धूप देखने को मिलती है|
क्योंकि सुबह से ही बहुत ही तेज व चटक धूप होने लगती है ऐसे में अगर आप सुबह से ही पानी पीने की आदत डाल लेंगे तो आपको दिन में शायद कम गर्मी का महसूस होगी

 रात को सोते समय पानी पिए

जैसे दिन भर हमारे शरीर को बहुत ही ज्यादा गर्म की वजह से पानी की जरूरत होती है वैसे ही रात में भी हमारे भोजन के पाचन हेतु पानी की बहुत ही आवश्यकता होती है|
 इसलिए जब भी आप शाम को सोए तो उससे पहले एक गिलास या उससे थोड़ा अधिक पानी जरूर पी ले


 इसे आप सुबह जल्दी उठ सकते हैं क्योंकि पानी पीने से आपकी सुबह जल्दी नींद इसलिए खुल जाएगी क्योंकि आपको सुबह कुछ ना कुछ लघुशंका ही जाना होगा|






Skills kya hoti hai 2023 / Skills-कुशलताएँ क्या हैं?

May 23, 2023 0

              Skills-कुशलताएँ

Skills kya hoti hai 2023











कुशलता यानी ( स्किल ) का मतलब -सामर्थता ,योग्यता हैं लेकिन क्या हमें अपनी कुशलता का ज्ञान या अनुभव पता है ? 

शायद ही आपको पता होंगे? हां अगर आप एक बिजनेसमैन या मजदूर या कोई वयस्क व्यक्ति हैं जो किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण आसानी से कर लेता है तो आपको आपकी योग्यताएं पता होंगी। 


लेकिन अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो अभी स्वयं की योग्यताएं नहीं जानते हैं तो आज मैं आपको आपकी योग्यताओं से परिचित कराऊंगा। 



Skills kya hoti hai 2023

आपका लास्ट एम (Last aim )क्या है ?

देखिए सबसे पहले तो यह समझ ले कि स्किल होती क्या है ? और आपका लास्ट एम (Last aim )क्या है ? 


मैं बताता हूं,हर व्यक्ति का एकमात्र अंतिम लक्ष्य होता है खूब सारा पैसा कमाना । आखिर कौन पैसा कमाना नहीं चाहता ? लेकिन मुद्दा है कि हम आसानी से पैसे कमा कैसे सकते हैं। आप उसके लिए करते क्या हैं? 


अगर आप वास्तव में पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपनी स्किल्स पहचाननी होंगी। 

आज आपकी फैमिली अगर आप को पढ़ा रही है तो इसकी वजह है कि आप आगे उनके लिए सहारा बने ना की बोझ। इसके लिए यह जानना होगा कि करें क्या? 


 क्या पढ़ने से ही सब कुछ होगा?



आपको बचपन से ही बताया जाता है कि पढ़ेंगे लिखेंगे तो बनेंगे नवाब और अगर पड़ेंगे नहीं तो बनेंगे खराब । इसका मतलब आपको सिर्फ यह बताया गया है कि सिर्फ पढ़ने से ही सब कुछ होगा। 


लेकिन ऐसा नहीं है। मैं आपको यह नहीं कहूंगा कि आप अपनी पढ़ाई छोड़े या करे ही नहीं। लेकिन मैं आपसे सिर्फ यह पूछना चाहता हूं कि क्या? आप पढ़ने के बाद सरकारी नौकरी पा ही जाएंगे ? 

इसकी 100% गारन्टी है? और अगर है तो आप मेरे इस आर्टिकल को पढ़ कर अपना समय बर्बाद मत कीजिए आप अपने सरकारी नौकर बनने की लक्ष्य को पूरा कीजिए। 

लेकिन इस बात की मैं गारंटी लेता हूं कि इस आर्टिकल को पढ़ने वाले व्यक्ति स्टूडेंट की सरकारी नौकरी लगेगी इसकी मात्र 20 से 25% ही गारऩ्टी है । 

अर्थात आप के 75%चांसेस आपको प्राइवेट सेक्टर पर ही काम करने पड़ेंगे। 


स्किल्स ( skills) को जानेंगे कैसे? 


यह एक अहम मुद्दा है कि आप अपने स्वयं की स्किल्स को कैसे पहचानेंगे तो इसके लिए मैं आपको यही कहूंगा कि आप ऐसे विषयों पर ध्यान दें जिनका प्रैक्टिकली हो सकता है । 


यहां पर मेरा मतलब फिजिक्स केमिस्ट्री या बायोलॉजी में होने वाले प्रैक्टिकल से नहीं है मेरा मतलब तो इस बात से है कि आप खुद में कुछ नया विषय बनाएं। 

जो आपके पूरे व्यक्तित्व को बदल कर रख दें जब आप एक नए विषय की तलाश में निकलेंगे तो आपके पास इंटरनेट एक नया विषय रहेगा शायद ही इस विषय की क्लास किसी ने पहले कभी की होगी। 

चलिए जानते हैं अब इंटरनेट के बारे में...।।


आज हमारे पास जो तकनीकी उपलब्ध है उस पर जो इंटरनेट नेटवर्क की बात कहें तो यह आपको नए विचारों के लिए एक नया मोड़ देगा इंटरनेट पर आज हम सब कुछ सीख सकते हैं अगर उसे सीखना चाहे तो जैसे:-


blogging,  website browsing , coding , 

net access,  content writing, developing of an idea etc


जैसे कई सारे विषयों पर हल और उस पर विचार इंटरनेट से ही प्राप्त कर सकते हैं। 



ऊपर स्किल्स को मैंने दो भागों में विभाजित किया है उनमें से पहला भाग theoritical स्किल तथा दूसरा भाग प्रैक्टिकली स्किल्स है। 


theoritical स्किल :- 

यानी ऐसी योग्यता या कहें यदि किसी व्यक्ति को theoritical सब कुछ पता है लेकिन उसे प्रैक्टिकली कुछ करना नहीं आता है तो उसके इस स्किल का कोई भी फायदा उसे नहीं मिलेगा। 


Practical स्किल :- 

यानी ऐसी योग्यताएं या कहें यदि किसी व्यक्ति के पास प्रैक्टिकली सभी को योग्यता  हैं तो उसे उसकी थ्योरी भी वह बता सकेगा 


अतः अब आपको समझ में आ गया होगा कि आप क्या करें?आपको अपनी सभी कुशलता ओं को प्रैक्टिकली फॉर्म में लाना पड़ेगा तभी आप सफल व्यक्ति बन पाएंगे। 



अभी भी बात यहीं सिर्फ खत्म नहीं हो जाती अभी तो हमें और भी बहुत कुछ जानना बाकी है जैसे शायद अभी भी आपको मेरी कुछ बातें समझ में नहीं आई होंगी। 


तो चलिए इसे और आसान करने की कोशिश करता हूं आपका एकमात्र यही लक्ष होना चाहिए कि आप पैसा कितने आसानी से और सही तरीके से कमाना शुरू कर पाएंगे। 

हम क्या करें कि जल्दी से पैसा मिलने लगे और पढ़ाई भी चलती रहे?


दोस्तों आप लोगों के दिन में यह सवाल कभी ना कभी स्टूडेंट लाइफ में आया ही होगा कि आप अपनी फैमिली की मदद करना चाहते हैं। 


तो इसके लिए मैं सिर्फ आपको यही कहूंगा कि सबसे पहले आप स्वयं को ऑनलाइन माध्यम से खुद के नए विचारों को दूसरे तक पहुंचाने का प्रयास कीजिए। 


तो इसके लिए सबसे पहले आप एक यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं जिसमें आपको धीरे-धीरे बोलने की हिचक दूर हो जाएगी जिससे आप भी अपने मन के विचारों को दूसरों तक आसानी से पहुंचा पाएंगे। 

जब आप अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर देते हैं तब आपको इस पर वीडियो अपलोड करने होते हैं जो लोगों को पसंद आए तथा उसके सब्सक्राइबर्स और 

भी उस भी अच्छे आने लगे जब आपके उसे यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइब और चार हजार घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाते हैं 

तब आप इसे मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं बशर्ते उसके वीडियोस कंटेंट ओरिजिनल होने चाहिए मतलब किसी के चोरी किए हुए वीडियोस ना डालें । 


इससे आपका  टाइम भी वेस्ट होता है और फिर लास्ट में आपको हार भी मिलती है

 जब आप रियल वीडियो डालते हैं और आपका भी चैनल मोनेटाइजेशन हो जाता है तब आपके  earning start ho जाती है 

फिर आपकी फैमिली की भी आप हेल्प कर सकते हैं/ लेकिन इसमें भी आपको काफी धैर्य रखने की आवश्यकता है आप कितना  धैर्य रखतें हैं यह आप पर निर्भर करता है। 


यूट्यूब के अलावा अगर कोई तरीका हो तो बताओ जिससे पैसा कमा सकें?


यूट्यूब के अलावा भी कई सारे ऐसे ऑनलाइन method मिल जाएंगे जिनसे आप आसानी से पैसे कमा सकेंगे। 



पहला तरीका Affiliate marketing करके पैसा कमाना सीखें।




(Online affiliate marketing )ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग भी आज की दुनिया में पैसा कमाने का एक आसान और बहुत अच्छा साधन है। 


यह ठीक ऐसा ही है जैसा कि आप किसी और की चीज या वस्तु को अपने द्वारा बेंचते हैं जिससे उस वस्तु का मालिक आपको उस पर कुछ मार्जिन रेट भी देता है। 

मार्जिन रेट यानी अगर आपने ₹100 की वस्तु थी लेकिन आप उसे डेढ़ सो रुपए में या ₹200 में बेच देते हैं


 तब आपको ₹100 तो मिलेंगे ही साथ ही साथ उसके 40% पैसे और भी मिल जाएंगे यानी 140 ₹ मिलेंगे। अर्थात इस मार्जिन रेट से मतलब सिर्फ इस बात से होता है कि आपको इतना पैसा मिलेगा जितना कि उस मालिक को फायदा होगा। 

यह तो हो गई एफिलिएट मार्केटिंग की बात , 


माना आपने एफिलिएट मार्केटिंग को तो जान लिया है । लेकिन अब सवाल आता है , कि यह करेंगे कहां से? 


और इसमें हम सामान किसका  बेचेंगे ?जो पैसा देगा हमें? तो चलिए आपके इस सवाल का भी मैं जवाब दिए देता हूं 


आपको गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे शॉपिंग ऐप मिल जाते हैं जैसे- meesho, amazon , Flipkart etc.


यह सारी कंपनियां आपको उनके प्रोडक्ट को बेचने पर 40% का मार्जिन मूल्य आपको देती है 


यानी अगर आपने ₹100 की उनकी चीज को बेच देते हैं तो उसमें से ₹40 आपके होंगे। अगर आपको वास्तविकता में एफिलिएट मार्केटिंग सीखना चाहते हैं तो आप 

यूट्यूब पर जाकर सर्च कर सकते हैं एफिलिएट मार्केटिंग कैसे सीखे हैं 

जिस पर आपको बहुत सारे वीडियोस देखने को मिल जाएंगे जो आपको बहुत ही आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग को दिखा सकते हैं। 


Blogging क्या है?


 ब्लॉगिंग के बारे में अगर सीधे शब्दों में कहें तो जब आप किसी ब्लॉगर पर अपनी खुद की वेबसाइट बनाते हैं और उस पर कंटेंट राइटिंग करते हैं तो इसे ही ब्लॉगिंग कहते हैं । 


अगर आप सीखना चाहते हैं तो नीचे हमें कमेंट कीजिए हम आपको अगले आर्टिकल में इसकी पूरी प्रक्रिया को समझाने का प्रयास जरूर करेंगे। 


website browsing क्या है?


आज हम और आप अपने एंड्रॉयड फोन पर गूगल या क्रोम या फायरफॉक्स जैसे सर्च इंजन की मदद से सब कुछ मिनटों व सेकंडों में जान लेते हैं तो


 यह सब वेबसाइट ब्राउज़र की मदद से ही हो पाया है क्रोम फायर फॉक्स, विडमेट इत्यादि यह सभी एक तरह के ब्राउज़र हैं जिन्हें बनाने में कोडिंग का प्रयोग किया जाता है। 


Coding क्या है?

Coding  एक तरह की भाषा होती है जिससे हम कंप्यूटर को कोई भी सूचना दे देते हैं उसके एकॉर्डिंग ही कंप्यूटर कार्य करता है । 


एक तरह से कोडिंग के बिना कंप्यूटर को समझना मुश्किल है, यहां पर समझने से मतलब नहीं है कि आप कंप्यूटर को चला भी नहीं पाओगे इसका मतलब मात्र इस बात से है कि


 यदि आपको एप्लीकेशन डेवलपिंग या सॉफ्टवेयर डेवलपिंग सीखना चाहते हैं तो आपको कोबाल्ट, सी प्लस प्लस जैसी कोडिंग लैंग्वेज ही सीखनी पड़ेगी।


Content writing क्या है? 

कंटेंट राइटिंग यह आपके लिए डाटा एंट्री वर्क जॉब में बहुत काम करता है 


क्योंकि अगर आप किसी ऐसी जगह पर काम करते हैं जहां किसी विषय पर या किसी मुद्दे पर उस पर आपको अपने विचार लिखने होते हैं , तब इसे कंटेंट राइटिंग कहते हैं 


जिसमें अपने विचारों को एक व्यवस्थित रूप में प्रस्तुत करना होता है जो कि एक लिखित प्रारूप भी होता है। 



developing of an idea ( विचारों की उत्पत्ति)


विचारों की उत्पत्ति आप में तभी हो सकती है जब आपको किसी विषय पर खुद के शब्दों पर टिप्पणी करनी होती है


 लेकिन यह टिप्पणी भी ऐसी होनी चाहिए जिससे लोग प्रभावित हो सके अगर आप ऐसा कर सकते हैं तो आपने अच्छे विचार आते है। आप अगर खुद से कुछ सवाल करें


 और फिर उनका खुद से ही जवाब सोचें तो आपमें नए विचारों की उत्पत्ति होती है


 इसके लिए आप किसी शांत माहौल में जा सकते हैं या फिर किसी ऐसे मित्र के साथ भी बैठ सकते हैं 


जो आप को समझता हो और फिर आप एक दूसरे से अच्छी बातें करके भी अपने मन के विचारों को और भी बढ़ा सकते हैं।

आशा करता हूं कि ऊपर के कुछ पॉइंट से से मैंने आपको स्किल्स तथा उसके बारे में कुछ नया बताने की कोशिश की है


 अगर आपको और भी कुछ टॉपिक पर हम से कुछ पूछना है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।



    Thanks for read!!

English Bolna Seekhe Bahut Asani Se

May 23, 2023

अंग्रेजी व्याकरण और अंग्रेजी बहुत ही आसान है, चलिए जाने कैसे?

English Bolna Seekhe Bahut Asani Se ....



दोस्तों आज का हमारा यह लेख बहुत ही ज्ञानवर्धक होने वाला है जो बहुत ही मेहनत से बनाया गया है 



दोस्तों आज के इस लेख में आपको अंग्रेजी ग्रामर से जुड़ी हुई हम सारी छोटी से छोटी जानकारी को देने का प्रयास करेंगे। आज के हमारे इस लेख का उद्देश्य अंग्रेजी व्याकरण और अंग्रेजी बोलने के प्रति आपको स्पष्ट ज्ञान कराना है। 


अगर अभी तक आप अंग्रेजी व्याकरण या अंग्रेजी बोलने से संबंधित एक शब्द भी नहीं जानते हैं तो भी आज के इस लेख को पढ़कर आप अंग्रेजी व्याकरण के बारे में काफी अच्छे से जान सकते हैं। तो चलिए 

बिना देरी करते हुए शुरू करते हैं आज के अपने इस ब्लॉग को। 


अंग्रेजी व्याकरण जानना क्यों है आवश्यक?हमें अंग्रेजी व्याकरण क्यों सीखनी चाहिए?









दोस्तो

आप में से कई सारे लोगों के मन में यह सवाल भी उठता होगा कि हमें अंग्रेजी व्याकरण की आखिर जरूरत क्या है?

 क्योंकि हमारे देश में तो सभी हिंदुस्तानी हैं, और सभी को हिंदी भाषा अच्छे से पता होती है तो फिर हम अंग्रेजी व्याकरण को क्यों सीखे और इसे हमें क्यों सीखना चाहिए। 

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि, चलिए हम यह मान लेते हैं कि हिंदुस्तान में तो सभी लोग हिंदी अच्छे से जानते हैं 


लेकिन क्या हिंदुस्तान के बाहर भी लोग हिंदी भाषा को जानते हैं ऐसा नहीं होगा, कि वहां के सभी लोग हिंदी जानते हो जब कभी आप किसी दूसरे देश की यात्रा करने के लिए जाते हैं 

तो आपको वहां अंग्रेजी भाषा का ही प्रयोग करना पड़ता है। अब आप में से ही कुछ लोग यह कहेंगे कि हम तो कभी किसी दूसरे देश में जाने वाले हैं नहीं इसलिए हमें अंग्रेजी भाषा क्यों सीखनी चाहिए?तो इस बात का समाधान भी मैं आपको दे देता हूं, 


आपको अंग्रेजी इसलिए भी सीखनी चाहिए क्योंकि आज के जमाने में हिंदुस्तान हो या कोई और अन्य देश हो वहां अंग्रेजी का महत्व इसलिए इतना ज्यादा है क्योंकि आजकल सभी काम अंग्रेजी पर ही आधारित हैं। 


वह कोई अस्पताल पर हो किसी फॉर्म को भरने में हो या कोई सरकारी कार्यवाही हो सभी जगह पर आपको अंग्रेजी ही देखने को मिलती है यहां तक कि आप जिस फोन या कंप्यूटर पर काम करते हैं वह भी अंग्रेजी भाषा में ही वर्क करते हैं।


 इसके साथ ही साथ अगर आप अच्छी तरह से अंग्रेजी जानते हैं तो आप अपने बच्चों को भी इसके बारे में बता सकते हैं

 कभी अपने बच्चों के स्कूल होमवर्क को हल करने में भी मदद कर सकते हैं क्योंकि अगर आपको अंग्रेजी का ज्ञान नहीं है तो आप अपने बच्चों को किसी और जगह अंग्रेजी सीखने के लिए भेजते हैं।


 इससे आपका काफी पैसा खर्च हो जाता है और शायद बच्चे को इतना अच्छे से समझ में भी नहीं आ पाता है तो इसलिए आपको अंग्रेजी का बेसिक नॉलेज तो होना ही चाहिए।


रोजाना बोले जाने वाले कुछ वाक्य

  1. मुझे प्यास लगी है।  I am thirsty. 
  2. कृपया मुझे एक गिलास पानी दो। please! Give me a glass of water.  

  1. तुम कहां से आ रहे हो? Where are you coming from. 
  2. मैं बाजार गया था। I went to market.
  3. बहुत देर हो गई है। It is very late.  


  1. चलो अब जल्दी करो। Let's hurry now.
  2. मुझे और भी बहुत काम हैं। I have more work . 
  3. मुझे कल इलाहाबाद जाना है। I have to go to Allahabad tomorrow.

  1. मैं तुम्हारा सहपाठी हूँ। I am your classmate.
  2. क्या आप मुझे कुछ रुपए उधार दे सकते हैं?can you lend me some rupees.

  1. कृपया आप मुझे रास्ता पार करा दीजिए। please! Cross the path me. 
  2. रुको जरा इंतजार करो |wait, just wait.  

  1. मेरे पास तुम्हारे लिए कुछ है. I have something for you.  
  2. कल मुझे वह बाजार में मिला था Yesterday,I got that in the market.

  1. तुम सारा दिन कहां थे ? Where were you all the day?
  2.  मैं अपने दोस्त के घर पर था । I was at my friend's house. 

  1. किसी को परेशान नहीं करना चाहिए। No one should bother. 

  1.  मैं तुम्हारा मित्र हूं | I am your friend.

  1.  क्या तुम खाना खाओगे? would you like to have food.

  1. हां मुझे भी चाहिए। Yes, I. want too.


Sunday, May 21, 2023

ब्लॉगर क्या है? What is blogger?

May 21, 2023 0

 Blogger kya hota hai ....



हेलो दोस्तों! आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग में आज हम बहुत ही इंटरेस्टिंग टॉपिक पर बात करने वाले हैं। 

आज का टॉपिक ब्लॉगर के क्षेत्र में आपको एक नई जानकारी देने में मदद करेगा। दोस्तों आज के इंटरनेट वाली इस दुनिया में बहुत सारे लोगों को आपने जमीन से आसमान तक की ऊंचाई को छूते हुए जरूर ही देखा होगा,


 लेकिन यह लोग आखिर किस तरह सफल हुए हैं उसके बारे में शायद ही आपको पता होगा। 

कई सारे लोगों को इसके बारे में जानकारी भी होगी लेकिन कई सारे लोगों को इसकी जानकारी नहीं होगी। 

अगर आज आपने इस ब्लॉग को ध्यान पूर्वक पढ़ लिया तो आपकी लाइफ में एक और नई नॉलेज जरूर जुड़ जाएगी तो चलिए शुरू करते हैं आज के इस ब्लॉग को। 


• ब्लॉगर क्या है? What is blogger?


दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट हैं, तब तो सिर्फ आप यह जान लीजिए कि ब्लॉगर आपके लिए एक ऐसा माध्यम बन सकता है। 

जो आपको भविष्य में एक वेब डिजाइनर की पहचान भी दिला सकता है सबसे पहले तो आज ब्लॉगर को बस इतना समझ लीजिए कि यह आपके लिए एक वरदान से कम नहीं है 

लेकिन सवाल उठता है कैसे? 

तो हम आपके इस सवाल का जवाब भी बहुत ही नम्रता से देना चाहेंगे और आपको भी जरूर समझ में आएगा। 

•मेरा पहला ब्लॉगर कब बना? और कैसे? आप कैसे ब्लॉगर बना सकते हैं?

दोस्तों आज आप जिस ब्लॉक को पढ़ रहे हैं यह ब्लॉक मेरे द्वारा 28 जुलाई सन् 2022 को गूगल सर्च इंजन पर बनाया गया।

 दोस्तों आज आप जिस तरह से मेरे इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं इसी तरह मैंने भी आर्टिकल्स पढ़ कर ही ब्लॉग बनाना सीखा है 

दोस्तों मैं आज आपको इसी ब्लॉग में ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के तरीके को पूरी तरह समझाने की कोशिश करूंगा।


 तो इसके लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़ कर उन्हें फॉलो करना है। 



आप कैसे ब्लॉगर बना सकते हैं?

  1. सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउजर(chrome    browser) को ओपन   करना है। 

  1. फिर आपको blogger.com वेबसाइट को सर्च करना है।

  1.  जैसे ही आप blogger.com की वेबसाइट को सर्च करते हैं तो आपको सबसे ऊपर ब्लॉग बनाने की सबसे ऑफिशियल वेबसाइट दिखेगी आपको इस पर क्लिक कर लेना है।

  1. जैसे ही आप इस वेबसाइट पर क्लिक कर लेंगे वैसे ही आपको वेबसाइट बनाने के लिए क्रिएटिव ब्लॉक का ऑप्शन show कर देगा और आप वहां पर अपने ब्लॉग का नाम देकर अपने ब्लॉगर को आसानी से बनाना शुरू कर सकते हैं।

तो दोस्तों अभी तक आपने यह तो जान लिया है, कि ब्लॉगर आपके लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है।

 तो चलिए अब यह भी जान लीजिए कि इसमें रोज पोस्ट क्या करें?और भी कई सारे अहम चरण होते हैं जिन्हें मैं एक-एक करके पूरी तरह स्पष्ट कर दूंगा। 

कुछ अहम चरण :-


  • ब्लॉगर में पोस्ट कैसे करते हैं? 
  • ब्लॉगर पर पेज कैसे बनाते हैं?
  • ब्लॉगर से कमाई कैसे शुरू होगी?
  • ब्लॉगर ऐडसेंस में अप्रूवल कैसे लें?
  • ब्लॉगर का कैरियर सफलता पूर्ण है कैसे?

#ब्लॉगर में पोस्ट कैसे करते हैं?how to post in blogger?


तो दोस्तों ब्लॉगर में वेबसाइट बनाना जितना आसान है उतना ही आसान इसमें पोस्ट करना भी आ है इसके लिए आपको अपने ब्लॉगर के [Three lines ]के ऊपर क्लिक करना है 

और फिर आपको पोस्ट[Post] का ऑप्शन मिलेगा आप आसानी से इस पर क्लिक करके इस पर पोस्ट बना सकते हैं।




ब्लॉगर पर पेज कैसे बनाते हैं? How to create a page in  blogger?


 दोस्तों!आपने अपने ब्लॉग पर पोस्ट बनाना तो सीख लिया है। चलिए अब यह भी जान लीजिए कि आखिर इसमें पेज कैसे बनाते हैं? 


इसके लिए सबसे पहले आपको फिर से उन्ही [Three Lines]  पर क्लिक करना होगा और वहीं पर आपको पोस्ट के नीचे पेज बनाएं[create page] का ऑप्शन मिल जाएगा।

और आप पेज बना सकते हैं। अब इस तरह आपको प्रतिदिन एक नए टॉपिक पर पोस्ट बनाना है, 

और फिर इन पोस्ट को किसी भी पेज के रूप में शामिल कर देना है।

ब्लॉगर से कमाई कैसे शुरू होगी? how to start earning from blogger?






दोस्तों! जब आपके ब्लॉग पर कम से कम 25 पोस्ट हो जाती हैं और कम से कम 5 पेज बन जाते हैं।


 जिनमें से अबाउट,डिस्क्लेमर,प्राइवेसी पॉलिसी, कांटेक्ट,होम,[About,Disclaimer,Privecy policy,Home] मुख्य रूप से शामिल होने चाहिए । तब आप अपने ब्लॉगर को गूगल ऐडसेंस में अप्लाई कर सकते हैं। 

मगर इसमें अप्लाई करने से पहले आपको इस बात का जरूर ध्यान देना होगा, कि जो आपका कंटेंट हो वह एकदम यूनिक होना चाहिए।

 कंटेंट यूनिक होने का मतलब इस बात से है कि आपके पोस्ट कहीं से भी कॉपी किए गए ना हो तभी 

आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलता है और आपकी कमाई शुरू हो जाती है। 


ब्लॉगर बनाने में आपका कैरियर सफलतापूर्ण है कैसे?

How To Make Your Career A Success In Blogger?


दोस्तों! सबसे पहली बात तो यह कि अगर आप वाकई में सफलता हासिल करना चाहते हैं,तो आपको धैर्य रखना होगा और कभी भी नेगेटिव थिंक नहीं करना है, 

क्योंकि जैसे कि आपने अगर सोचा कि "क्या होगा अगर ऐसा ना हुआ", इस प्रकार की फालतू बातों से बचना है और फालतू लोगों से भी बचना है जो आपको डिमोटिवेट करते रहते हैं।


 आपको सफलता मिलेगी क्योंकि बड़ी सफलता हमेशा बड़ा समय लेती है। 

बस आपको अपने में धैर्य रखते हुए निरंतर ब्लॉग में पोस्ट लिखते जाना है,और मोटिवेट भी होना है। 

तो आज के लिए बस इतना ही आपको इस ब्लॉग को पढ़कर कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं।


Thankyou for read.




Tuesday, May 16, 2023

Hindi me rochak fact 2023

May 16, 2023 0

(10) interesting facts related to psychology

HINDI ME ROCHAK FACT 2023

manav vigyan ke kuchh rochak tathya   



[10 interesting facts about psychology in hindi]

 Friends, in today's blog, we will learn about some interesting facts related to psychology, which will prepare you to live your life in a new way. 

#What is psychology? what is psychology?

 Friends, if we talk about psychology, then in a way, psychology is that branch of science in which we study all the practical processes and activities related to human life.



Friends, if we talk about psychology, then in a way, psychology is that branch of science in which we take care of all the behavioral processes related to human life and the activities that take place in it.

[200 Interesting facts about psychology in hindi]


So let's start our interesting fact journey without delay........by Narendrahunt.live
So let's start our journey of interesting facts without any delay.

Fact 1#

According to psychology, people who tell using the word 'psychology' in any of their talk or argument, the chances of people believing that thing increases by 91%.


According to psychology, people who use the word 'psychology' in their talk or argument, then the chances of people believing it increase by 91%.

Fact 2#

According to psychology, man spends only 21 years of his life sleeping.


According to psychology, a person spends 21 years of his life sleeping only.

Fact 3#

According to psychology, people who think too much and do not sleep for a long time at night, then only such people become victims of insomnia.


According to psychology, people who think too much and do not sleep after thinking for a long time in the night, then only such people become victims of insomnia.

Fact 4#

According to psychology, when we are thinking or talking about someone and it appears in front of us, then this feeling is called telepathy feeling.


According to psychology, when we are thinking or talking about someone and he comes in front of us, then this feeling is called telepathy emotion.
 
Fact 5#

According to psychology, sometimes even after having a lot of knowledge, the possibility of confusion also increases a lot. 


According to psychology, sometimes even after having a lot of knowledge, the possibility of confusion also increases very much.

Fact 6#

According to psychology, forgetting is also a very good habit, if we forget any sorrow easily, then from the next morning a new energy is infused in our life.


According to psychology, forgetting is also a very good habit, if we easily forget about any misery easily, that is, from the next morning a new energy is transmitted in our life.



Fact 7#

According to psychology, when two people chat with each other on social media, they often write things in the chat section which they cannot easily say in front of each other.



According to psychology, when two people chat with each other on social media, they often write things in the chat section which cannot be easily said in front of each other.

Fact 8#

According to psychology, drinking ginger and basil tea in the morning reduces the stress of the mind and at the same time we experience new energy.



According to psychology, drinking ginger and basil tea in the morning reduces the stress of the mind and at the same time experiences new energy.

Fact 9#

साइकोलॉजि के अनुसार हमें अपनी त्वचा में निखार लाने के लिए प्रतिदिन दिन में दो बार अपने चहरे को नार्मल ठंडे पानी से धोना चाहिए



According to psychology, we should wash our face with normal cold water twice a day to improve our skinshine.


Fact 10#


साइकोलॉजी के अनुसार किराए के घर पर रहने वाला व्यक्ति उतना चिंतित नहीं रहता जितना उस किराए के घर को देने वाला मकान मालिक रहता है।



According to psychology, a person living on a rented house is not as worried as the landlord giving that rented house is.


Fact 11#

साइकोलॉजि के अनुसार जो लोग अपने सफल होने की कहानी पहले ही बताने लगते हैं उनकी सफल होने की संभावना कम हो जाती है
 मगर एक सर्वे के अनुसार यह भी देखा गया है कि जिसने अपनी सफल होने की प्रक्रिया पूरी दृढ़ निश्चय के साथ बताया है उसके सफल होने की प्रक्रिया उसी के अनुसार चलने लगती है।


According to psychology, people who start telling the story of their success in advance, their chances of being successful are reduced, but according to a survey it has also been seen that the one who has told the process of his success with full determination, his success. The process of being starts going on like that.




Fact 12#

मनोविज्ञान के अनुसार ऐसा माना जाता है कि जो लोग एक दिन को छोड़कर स्नान करते हैं उनकी त्वचा का रंग बेहतर होता है क्योंकि उनकी त्वचा की तेल ग्रंथियों द्वारा स्रावित हार्मोन उनकी त्वचा की चमक को बढ़ा देते हैं।



According to psychology, it is believed that people who take a bath except for a day have a better skin tone because the hormones secreted by the oil glands of their skin increase the glow of their skin.

Fact 13#



साइकोलॉजि के अनुसार अगर आप किसी कारण कम नींद ले पाते हैं मगर अपने शरीर को ऐसा feel कराते हैं कि आपने पूरी नींद ली है तो आपको पूरी नींद लेने जितना ही सुख प्राप्त होता है।



According to psychology, if you are able to get less sleep due to some reason but make your body feel like you have taken full sleep, then you get the same pleasure as getting full sleep.

Fact 14#

साइकोलॉजि के अनुसार प्याज काटते समय चिंगम खाने से हमारे आंखों में आंसू कम आते हैं।


According to psychology, eating Chingum while chopping onions reduces tears in our eyes.



          
Thanks to read..  

social media use karne ki sahi umr kya hai | सोशल मीडिया को इस्तेमाल करने की सही उम्र क्या है?

May 16, 2023 0

सोशल मीडिया को इस्तेमाल करने की सही उम्र क्या है? | 



 social media use karne ki sahi umr kya hai ....

दोस्तों आजकल सोशल मीडिया सभी की जरूरत बन गई है और ज्यादातर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जो है वह अपने इस्तेमाल की न्यूनतम उम्र 13 वर्ष बताते हैं  


लेकिन इसके वेरिफिकेशन का पूछताछ का कोई सही तरीका ना होने के कारण इस से कम उम्र के बच्चे भी आज सोशल मीडिया पर मिल जाते हैं 


और वह सोशल मीडिया पर इस कदर आकर्षित हो चुके हैं कि अब उनके लिए सिर्फ दिलो-दिमाग पर सोशल मीडिया का ही खुमार चढ़ा है!!

लेकिन यह आकर्षित होने का दिलो-दिमाग का खुमार या बुखारी इलाज जो कह दे इसे कुछ भी कहे यह बहुत ही बुरा असर डालता है,


तो आखिरकार अब सवाल यह उठता है कि किस उम्र से हम सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं या उसे चला सकते हैं| 


सरकारी विद्यालयों में भी मोबाइल फोन की अनुमति दी जा रही है!! Lekin kyu?


sarkari vidyalayon me bhi mobile phone ki anumati di ja rahi. Akhir kyu...........





दोस्तों पिछले साल 2019 और 2020 में कोरोनावायरस के कारण हमारा देश लॉकडाउन में अधीन था!जिसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई और वहीं कई सारे सरकारी कामकाज बाधित हो रहे थे,


ऐसे में सरकार के पास ऑनलाइन व्यवस्था के अलावा और कोई साधन नहीं बच रहा था कि जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई और सरकारी कामकाज किया जा सके!


लेकिन सभी जगह मोबाइल फोन या एंड्रॉयड फोन की व्यवस्था ना होने के कारण इसमें भी कठिनाई आ रही थी,,



जिसके कारण सभी राज्यों की सरकारें अपने-अपने सरकारी विद्यालयों में एंड्रॉयड फोन भी बांटने की योजना निकालने लगी!



जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई और सरकारी कामकाज फिर से अपने निरंतर समय पर शुरू हो जा सके!!

धीरे-धीरे 2 सालों में या कोरोनावायरस पूरी तरह खत्म हो गया और फिर फिर से एक नई सुबह की किरणें निकल गई!!



लेकिन इन 2 सालों में विद्यार्थियों को मोबाइल फोन या एंड्रॉयड फोन के लगे इस दिमागी बुखार ने उन्हें छोड़ा नहीं!!


और इस तरह धीरे-धीरे या फिर धीरे-धीरे पूरे ही देश के सभी छोटे और अब किसी भी उम्र के बच्चे सोशल मीडिया का उपयोग करने लगे है!!


मैं यह नहीं कहता हूं कि सोशल मीडिया का उपयोग करना या इसे इस्तेमाल करना गलत है बल्कि मैं यह कहता हूं कि इसे सही लोगों की निगरानी में किया जाना चाहिए ताकि इसका कोई दुष्प्रभाव हमारे जीवन पर न पड़े!!



खासकर वे बच्चे जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं या जिनकी पढ़ाई चल रही है वह सोशल मीडिया का जितना हो सके उतना कम इस्तेमाल करें और अपनी पढ़ाई पहले खत्म करने जिसके बाद वह अपने करियर अपने जीवन के बारे में कुछ अच्छा कर सकेंगे!!



दोस्तों आज के इस ब्लॉग में मैं सोशल मीडिया को उपयोग करने या के फायदे या उसके नुकसान के बारे में बात नहीं करने वाला हूं क्योंकि हमें सब कुछ पता है 

और हमें यह भी पता है कि हर वह चीज जिस के कुछ फायदे हैं उसके नुकसान भी हैं इसलिए आपको शायद इसके नुकसान या फायदे बताने की जरूरत नहीं है 


क्योंकि अगर आप अपने में भरोसा रखते हैं और अपने कामों को सही तरह से करते हैं तो उसके अच्छे परिणाम मिलेंगे और अगर आप उन्हें गलत तरीके से करेंगे तो उसके गलत ही परिणाम  मिलेंगे।।


धन्यवाद!!