Skills-कुशलताएँ
Skills kya hoti hai 2023
शायद ही आपको पता होंगे? हां अगर आप एक बिजनेसमैन या मजदूर या कोई वयस्क व्यक्ति हैं जो किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण आसानी से कर लेता है तो आपको आपकी योग्यताएं पता होंगी।
लेकिन अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो अभी स्वयं की योग्यताएं नहीं जानते हैं तो आज मैं आपको आपकी योग्यताओं से परिचित कराऊंगा।
Skills kya hoti hai 2023
आपका लास्ट एम (Last aim )क्या है ?
देखिए सबसे पहले तो यह समझ ले कि स्किल होती क्या है ? और आपका लास्ट एम (Last aim )क्या है ?
मैं बताता हूं,हर व्यक्ति का एकमात्र अंतिम लक्ष्य होता है खूब सारा पैसा कमाना । आखिर कौन पैसा कमाना नहीं चाहता ? लेकिन मुद्दा है कि हम आसानी से पैसे कमा कैसे सकते हैं। आप उसके लिए करते क्या हैं?
अगर आप वास्तव में पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपनी स्किल्स पहचाननी होंगी।
आज आपकी फैमिली अगर आप को पढ़ा रही है तो इसकी वजह है कि आप आगे उनके लिए सहारा बने ना की बोझ। इसके लिए यह जानना होगा कि करें क्या?
क्या पढ़ने से ही सब कुछ होगा?
आपको बचपन से ही बताया जाता है कि पढ़ेंगे लिखेंगे तो बनेंगे नवाब और अगर पड़ेंगे नहीं तो बनेंगे खराब । इसका मतलब आपको सिर्फ यह बताया गया है कि सिर्फ पढ़ने से ही सब कुछ होगा।
लेकिन ऐसा नहीं है। मैं आपको यह नहीं कहूंगा कि आप अपनी पढ़ाई छोड़े या करे ही नहीं। लेकिन मैं आपसे सिर्फ यह पूछना चाहता हूं कि क्या? आप पढ़ने के बाद सरकारी नौकरी पा ही जाएंगे ?
इसकी 100% गारन्टी है? और अगर है तो आप मेरे इस आर्टिकल को पढ़ कर अपना समय बर्बाद मत कीजिए आप अपने सरकारी नौकर बनने की लक्ष्य को पूरा कीजिए।
लेकिन इस बात की मैं गारंटी लेता हूं कि इस आर्टिकल को पढ़ने वाले व्यक्ति स्टूडेंट की सरकारी नौकरी लगेगी इसकी मात्र 20 से 25% ही गारऩ्टी है ।
अर्थात आप के 75%चांसेस आपको प्राइवेट सेक्टर पर ही काम करने पड़ेंगे।
स्किल्स ( skills) को जानेंगे कैसे?
यह एक अहम मुद्दा है कि आप अपने स्वयं की स्किल्स को कैसे पहचानेंगे तो इसके लिए मैं आपको यही कहूंगा कि आप ऐसे विषयों पर ध्यान दें जिनका प्रैक्टिकली हो सकता है ।
यहां पर मेरा मतलब फिजिक्स केमिस्ट्री या बायोलॉजी में होने वाले प्रैक्टिकल से नहीं है मेरा मतलब तो इस बात से है कि आप खुद में कुछ नया विषय बनाएं।
जो आपके पूरे व्यक्तित्व को बदल कर रख दें जब आप एक नए विषय की तलाश में निकलेंगे तो आपके पास इंटरनेट एक नया विषय रहेगा शायद ही इस विषय की क्लास किसी ने पहले कभी की होगी।
चलिए जानते हैं अब इंटरनेट के बारे में...।।
आज हमारे पास जो तकनीकी उपलब्ध है उस पर जो इंटरनेट नेटवर्क की बात कहें तो यह आपको नए विचारों के लिए एक नया मोड़ देगा इंटरनेट पर आज हम सब कुछ सीख सकते हैं अगर उसे सीखना चाहे तो जैसे:-
blogging, website browsing , coding ,
net access, content writing, developing of an idea etc
जैसे कई सारे विषयों पर हल और उस पर विचार इंटरनेट से ही प्राप्त कर सकते हैं।
ऊपर स्किल्स को मैंने दो भागों में विभाजित किया है उनमें से पहला भाग theoritical स्किल तथा दूसरा भाग प्रैक्टिकली स्किल्स है।
theoritical स्किल :-
यानी ऐसी योग्यता या कहें यदि किसी व्यक्ति को theoritical सब कुछ पता है लेकिन उसे प्रैक्टिकली कुछ करना नहीं आता है तो उसके इस स्किल का कोई भी फायदा उसे नहीं मिलेगा।
Practical स्किल :-
यानी ऐसी योग्यताएं या कहें यदि किसी व्यक्ति के पास प्रैक्टिकली सभी को योग्यता हैं तो उसे उसकी थ्योरी भी वह बता सकेगा
अतः अब आपको समझ में आ गया होगा कि आप क्या करें?आपको अपनी सभी कुशलता ओं को प्रैक्टिकली फॉर्म में लाना पड़ेगा तभी आप सफल व्यक्ति बन पाएंगे।
अभी भी बात यहीं सिर्फ खत्म नहीं हो जाती अभी तो हमें और भी बहुत कुछ जानना बाकी है जैसे शायद अभी भी आपको मेरी कुछ बातें समझ में नहीं आई होंगी।
तो चलिए इसे और आसान करने की कोशिश करता हूं आपका एकमात्र यही लक्ष होना चाहिए कि आप पैसा कितने आसानी से और सही तरीके से कमाना शुरू कर पाएंगे।
हम क्या करें कि जल्दी से पैसा मिलने लगे और पढ़ाई भी चलती रहे?
दोस्तों आप लोगों के दिन में यह सवाल कभी ना कभी स्टूडेंट लाइफ में आया ही होगा कि आप अपनी फैमिली की मदद करना चाहते हैं।
तो इसके लिए मैं सिर्फ आपको यही कहूंगा कि सबसे पहले आप स्वयं को ऑनलाइन माध्यम से खुद के नए विचारों को दूसरे तक पहुंचाने का प्रयास कीजिए।
तो इसके लिए सबसे पहले आप एक यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं जिसमें आपको धीरे-धीरे बोलने की हिचक दूर हो जाएगी जिससे आप भी अपने मन के विचारों को दूसरों तक आसानी से पहुंचा पाएंगे।
जब आप अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर देते हैं तब आपको इस पर वीडियो अपलोड करने होते हैं जो लोगों को पसंद आए तथा उसके सब्सक्राइबर्स और
भी उस भी अच्छे आने लगे जब आपके उसे यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइब और चार हजार घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाते हैं
तब आप इसे मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं बशर्ते उसके वीडियोस कंटेंट ओरिजिनल होने चाहिए मतलब किसी के चोरी किए हुए वीडियोस ना डालें ।
इससे आपका टाइम भी वेस्ट होता है और फिर लास्ट में आपको हार भी मिलती है
जब आप रियल वीडियो डालते हैं और आपका भी चैनल मोनेटाइजेशन हो जाता है तब आपके earning start ho जाती है
फिर आपकी फैमिली की भी आप हेल्प कर सकते हैं/ लेकिन इसमें भी आपको काफी धैर्य रखने की आवश्यकता है आप कितना धैर्य रखतें हैं यह आप पर निर्भर करता है।
यूट्यूब के अलावा अगर कोई तरीका हो तो बताओ जिससे पैसा कमा सकें?
यूट्यूब के अलावा भी कई सारे ऐसे ऑनलाइन method मिल जाएंगे जिनसे आप आसानी से पैसे कमा सकेंगे।
पहला तरीका Affiliate marketing करके पैसा कमाना सीखें।
(Online affiliate marketing )ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग भी आज की दुनिया में पैसा कमाने का एक आसान और बहुत अच्छा साधन है।
यह ठीक ऐसा ही है जैसा कि आप किसी और की चीज या वस्तु को अपने द्वारा बेंचते हैं जिससे उस वस्तु का मालिक आपको उस पर कुछ मार्जिन रेट भी देता है।
मार्जिन रेट यानी अगर आपने ₹100 की वस्तु थी लेकिन आप उसे डेढ़ सो रुपए में या ₹200 में बेच देते हैं
तब आपको ₹100 तो मिलेंगे ही साथ ही साथ उसके 40% पैसे और भी मिल जाएंगे यानी 140 ₹ मिलेंगे। अर्थात इस मार्जिन रेट से मतलब सिर्फ इस बात से होता है कि आपको इतना पैसा मिलेगा जितना कि उस मालिक को फायदा होगा।
यह तो हो गई एफिलिएट मार्केटिंग की बात ,
माना आपने एफिलिएट मार्केटिंग को तो जान लिया है । लेकिन अब सवाल आता है , कि यह करेंगे कहां से?
और इसमें हम सामान किसका बेचेंगे ?जो पैसा देगा हमें? तो चलिए आपके इस सवाल का भी मैं जवाब दिए देता हूं
आपको गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे शॉपिंग ऐप मिल जाते हैं जैसे- meesho, amazon , Flipkart etc.
यह सारी कंपनियां आपको उनके प्रोडक्ट को बेचने पर 40% का मार्जिन मूल्य आपको देती है
यानी अगर आपने ₹100 की उनकी चीज को बेच देते हैं तो उसमें से ₹40 आपके होंगे। अगर आपको वास्तविकता में एफिलिएट मार्केटिंग सीखना चाहते हैं तो आप
यूट्यूब पर जाकर सर्च कर सकते हैं एफिलिएट मार्केटिंग कैसे सीखे हैं
जिस पर आपको बहुत सारे वीडियोस देखने को मिल जाएंगे जो आपको बहुत ही आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग को दिखा सकते हैं।
Blogging क्या है?
ब्लॉगिंग के बारे में अगर सीधे शब्दों में कहें तो जब आप किसी ब्लॉगर पर अपनी खुद की वेबसाइट बनाते हैं और उस पर कंटेंट राइटिंग करते हैं तो इसे ही ब्लॉगिंग कहते हैं ।
अगर आप सीखना चाहते हैं तो नीचे हमें कमेंट कीजिए हम आपको अगले आर्टिकल में इसकी पूरी प्रक्रिया को समझाने का प्रयास जरूर करेंगे।
website browsing क्या है?
आज हम और आप अपने एंड्रॉयड फोन पर गूगल या क्रोम या फायरफॉक्स जैसे सर्च इंजन की मदद से सब कुछ मिनटों व सेकंडों में जान लेते हैं तो
यह सब वेबसाइट ब्राउज़र की मदद से ही हो पाया है क्रोम फायर फॉक्स, विडमेट इत्यादि यह सभी एक तरह के ब्राउज़र हैं जिन्हें बनाने में कोडिंग का प्रयोग किया जाता है।
Coding क्या है?
Coding एक तरह की भाषा होती है जिससे हम कंप्यूटर को कोई भी सूचना दे देते हैं उसके एकॉर्डिंग ही कंप्यूटर कार्य करता है ।
एक तरह से कोडिंग के बिना कंप्यूटर को समझना मुश्किल है, यहां पर समझने से मतलब नहीं है कि आप कंप्यूटर को चला भी नहीं पाओगे इसका मतलब मात्र इस बात से है कि
यदि आपको एप्लीकेशन डेवलपिंग या सॉफ्टवेयर डेवलपिंग सीखना चाहते हैं तो आपको कोबाल्ट, सी प्लस प्लस जैसी कोडिंग लैंग्वेज ही सीखनी पड़ेगी।
Content writing क्या है?
कंटेंट राइटिंग यह आपके लिए डाटा एंट्री वर्क जॉब में बहुत काम करता है
क्योंकि अगर आप किसी ऐसी जगह पर काम करते हैं जहां किसी विषय पर या किसी मुद्दे पर उस पर आपको अपने विचार लिखने होते हैं , तब इसे कंटेंट राइटिंग कहते हैं
जिसमें अपने विचारों को एक व्यवस्थित रूप में प्रस्तुत करना होता है जो कि एक लिखित प्रारूप भी होता है।
developing of an idea ( विचारों की उत्पत्ति)
विचारों की उत्पत्ति आप में तभी हो सकती है जब आपको किसी विषय पर खुद के शब्दों पर टिप्पणी करनी होती है
लेकिन यह टिप्पणी भी ऐसी होनी चाहिए जिससे लोग प्रभावित हो सके अगर आप ऐसा कर सकते हैं तो आपने अच्छे विचार आते है। आप अगर खुद से कुछ सवाल करें
और फिर उनका खुद से ही जवाब सोचें तो आपमें नए विचारों की उत्पत्ति होती है
इसके लिए आप किसी शांत माहौल में जा सकते हैं या फिर किसी ऐसे मित्र के साथ भी बैठ सकते हैं
जो आप को समझता हो और फिर आप एक दूसरे से अच्छी बातें करके भी अपने मन के विचारों को और भी बढ़ा सकते हैं।
आशा करता हूं कि ऊपर के कुछ पॉइंट से से मैंने आपको स्किल्स तथा उसके बारे में कुछ नया बताने की कोशिश की है
अगर आपको और भी कुछ टॉपिक पर हम से कुछ पूछना है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।
Thanks for read!!