Saturday, June 3, 2023

कोई भी बिजनेस कैसे शुरू करे? Koi bhi business kaise shuru kare

 कोई भी बिजनेस कैसे शुरू करें?

Koi bhi business kaise shuru kare?













आप सब तो यह जानते हैं कि हम बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे की जरूरत होती है
 या तो आपके पास खूब सारा पैसा होना चाहिए या तो फिर आपके पास कोई नौकरी होनी चाहिए या पैसा आने का कोई ऐसा माध्यम होना चाहिए जिसके माध्यम से आप एक अच्छा खासा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं!


अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ ना कुछ इन्वेस्ट करना होगा क्योंकि बिना इन्वेस्ट किए कोई भी बिजनेस तैयार नहीं किया जा सकता है 


उसमें ₹2 ₹4 या ₹20 से लेकर किसी तरह का भी आप कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं लेकिन बिना इन्वेस्टमेंट के कोई भी बिजनेस ऐसे ही नहीं हो जाता!


आज हमारे समाज में हमारे भारत में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने 1000 हजार या फिर ₹10000 से भी बिजनेस शुरू की है और आज लाखों रुपए कमा रहे हैं!


क्योंकि बिजनेस की बुनियादी शुरुआत ही इन्वेस्टमेंट से होती है!


मार्केट में किस चीज की डिमांड है?pta kare?



किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आप उस उसके बारे में जरूर पता कर लें कि आखिरकार मार्केट में उसकी डिमांड है या नहीं


 क्योंकि अगर आप मार्केट में जिस चीज की डिमांड है उस चीज से रिलेटेड कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो उस बिजनेस के सक्सेस होने की बहुत ही संभावना बढ़ जाते हैं!!


शुरुआत में कोशिश करें कि कम पैसे में बिजनेस शुरू हो जाए!



अगर आप बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं और अगर आपने उस में शुरू में ही भारी पैसा या रकम लगा देते हैं


 और बाद में उस बिजनेस में कोई success नहीं होती है तो आपको काफी बड़ा झटका भी लग सकता है!


और अगर आप नहीं कम पैसे में या कम रकम में अपना बिजनेस शुरू करते हैं जिससे आपको जैसे-जैसे बिजनेस में सक्सेस या तरक्की मिलती जाए!!


 वैसे वैसे आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं इससे आपको ज्यादा इकट्ठे पैसे भी नहीं लगाने पड़ेंगे और धीरे-धीरे आपका बिजनेस भी मार्केट में बढ़ जाएगा ||



No comments: