Saturday, May 27, 2023

Cyber scam ya thagi se bache// कार लोन या पॉलिसी के लिए आ रहे ठगों के कॉलों से कैसे बचें?

कार लोन या पॉलिसी के लिए आ रहे ठगों के कॉलों से कैसे बचें?



 Cyber scam ya thagi se bache..


दोस्तों आज के जमाने में हम टेक्नालॉजिस के इतने करीब आ गए हैं कि साइबरक्राइम उतना ही बढ़ता जा रहा है!



साइबर ठग या साइबर चोर आजकल के दिनों में कुछ इस प्रकार से एडिटिंग के जरिए से और



 अपने खुफिया वायरस के जरिए से लोगों के खातों को कुछ ऐसे साफ कर रहे हैं कि लोग कुछ समझ भी नहीं पा रहे हैं!


यह साइबर ठग लोगों को अलग-अलग तरीकों से अपना शिकार बनाते हैं!जैसे किसी को व्हाट्सएप के जरिए या किसी को कॉल के जरिए अपना शिकार बनाते हैं!


साइबर ठग सबसे पहले तो आपको व्हाट्सएप के जरिए एक मैसेज भेजते हैं!


जिस पर किसी जानी-मानी बड़ी कंपनी का लोगो और उसके स्टीकर लगाकर ऐसा बताते हैं


 कि उस कंपनी में कोई ऑफर चल रहा है और आपको लोन लेने या अन्य जैसे ऑफर्स के लिए लुभाते हैं!!


केबीसी (KBC) की लॉटरी जीतने का ऑफर.....










दोस्तो टीवी पर आजकल अमिताभ बच्चन का एक पसंदीदा शो केबीसी आ रहा है जो कि लोगों के बीच बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है 


और इस बीच कई सारे लोग यह सोचते हैं कि काश उन्हें भी कोई एक ऐसा कौन बनेगा करोड़पति जैसा लॉटरी ऑफर जीतने का मौका मिल जाए


,और फिर अगर यह साइबर ठग इन लोगों के पास कोई केबीसी से जुड़ा अगर कोई लॉटरी फर्जी लॉटरी भेज देते हैं



 और उस पर उन्हें व्हाट्सएप मैसेज कर देते हैं कि 


आप कौन बनेगा करोड़पति की तरफ से 2500000 रुपए या ₹25000 का ऑफर जीते हैं 


तो लोग इस पर बहुत ही आसानी से यकीन भी कर लेते हैं!!



फिर इन साइबर ठगों का उन्हें कॉल आता है,


और फिर यह साइबर ठग आपको अपनी बातों में उलझा कर आपसे आपका अकाउंट नंबर और 


आपके बैंक खाते की सारी जानकारी ले लेते हैं,


फिर आपको उस ऑफर को जीतने के लिए 10000 या कुछ उससे अधिक रकम अदा करने के लिए शर्त रखते हैं


 ताकि आपको ₹2500000 का ऑफर जीतने का मौका मिल सके कुछ लोग जल्दी बाजी में आकर या रकम अदा भी कर देते हैं


 जो कि बाद में शिकारी बन जाते हैं अर्थात ठगी के मामले में फंस जाते हैं!!


लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है और इनका जब खाता पूरी तरह से खाली हो चुका होता है 


तब यह पुलिस के पास या किसी आसपास के थाने में जाकर रिपोर्ट करते हैं!!


जिसके अंत में पछतावा होने के अलावा कुछ भी हासिल नहीं होता है!!

अतः आप से मेरा अनुरोध है


 कि आप किसी भी प्रकार के अनजान मैसेज या अनजान कॉल के आने पर उस पर इतनी जल्दी भरोसा ना करें 


और जितना हो सके


 आप सतर्क रहें तभी आप साइबरक्राइम या साइबर ठग से बच सकते हैं !!


आज का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं और 


अगर हमारी इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो हमें फॉलो कर ले या सब्सक्राइब कर ले



 !!धन्यवाद!












No comments: